चक्रव्यूह मंचन में अभिमन्यु वध के दृश्य से भावुक हुए दर्शक
नई टिहरी : भिलंगना ब्लॉक के ग्यारह गांव के सरुणा गांव में आयोजित पांडव नृत्य में भव्य चक्रव्यूह मंचन का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे सैकड़ों दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय को सराहा। शुक्रवार को बाला सुंदरी मंदिर में आयोजित 18 दिवसीय पांडव नृत्य के दसवें दिन उत्सव ग्रुप की ओर से चक्रव्यूह का मंचन किया गया। जिसमे वस्त्रों के साथ सात द्वार सजाए गए। तथा हर द्वार पर कौरव सेना के महारथी खड़े किए गए। उत्सव ग्रुप के राकेश भट्ट के निर्देशन में नाटक का मंचन किया गया। चक्रव्यूह मंचन के अंत में अभिमन्यु वध के दृश्य का मंचन के दौरान दर्शक भावुक हो उठे। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के घनसाली नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार आनंद बिष्ट ने बाला त्रिपुरी मंदिर एवं पांडवों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि, पौराणिक पांडव नृत्य की प्रथा को जीवित रखने की आवश्यकता है। ताकि आने वाली पीढ़ी हमारे पूर्वजों के बारे में जानकारी रख सके। उन्होंने उत्सव ग्रुप द्वारा भव्य चक्रव्यूह मंचन की सराहना की। इस मौके पर डॉ. नरेंद्र डंगवाल, धनी लाल शाह, राजेंद्र परमार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)