देश-विदेश

दिल्ली में केजरीवाल ताकतवर, देशद्रोही कहना ठीक नहीं : संजय राउत

Spread the love

महाराष्ट्र , शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की स्थिति को लेकर राजनीतिक दल असमंजस में हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही प्रमुख दल हैं और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ताकत सबसे अधिक है।उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अच्छे मार्जिन से जीत रही है और यह स्थिति पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए अहम है, जो उन्हें आगे चलकर उत्साहित करेगी।इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन में हैं।
वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता अजय माकन के अरविंद केजरीवाल को देशद्रोही बताने की निंदा की।
कहा कि केजरीवाल को देशद्रोही करार देना ठीक नहीं है। हम इस बयान से सहमत नहीं हैं, क्योंकि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी भी इंडिया ब्लॉक के सम्माननीय सदस्य हैं, जिसका नेतृत्व कांग्रेस कर रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस के साथ हैं और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाए रखेंगे।
संजय राउत ने कहा कि दिल्ली में चुनावी स्थिति अलग है और इस बार दोनों पार्टियों के एक साथ चुनाव लडऩे से कार्यकर्ताओं को खुशी होगी, क्योंकि इससे गठबंधन और मजबूत होगा।
राउत बोले, लोकसभा के लिए जो गठबंधन हुआ था, वह बीजेपी के खिलाफ था और उसे किसी स्थानीय चुनाव से नहीं जोडऩा चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी चुनाव में उम्मीदवारों और प्रचार की रणनीति का फैसला ठाकरे जी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए बीजेपी से मुकाबला करना सबसे बड़ी चुनौती है और किसी भी चुनाव में इसकी कोई असर नहीं पड़ेगा।
बता दें कि सात जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान किया था। दिल्ली में पांच फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा आठ फरवरी को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *