नई टिहरी : नगर क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार, बालिका हाईस्कूल जे. ब्लॉक और राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराडी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी में क्लस्टर विद्यालय के रूप में विलय करने का अभिभावकों ने कड़ा विरोध किया है। कहा कि जबरन ऐसा करने पर वह अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों से हटा देंगे। बुधवार को जीआईसी मोलधार में क्लस्टर विद्यालय जीजीआईसी की प्रधानाचार्य श्वेता भद्री की अध्यक्षता में हितधारकों की बैठक की गई। उन्होंने अभिभावकों और छात्र-छात्राओं को क्लस्टर विद्यालय के लाभ गिनाए। कहा कि एक ही स्कूल में छात्रों को सभी शिक्षक और सुविधाएं मिलेंगी। उनका शैक्षिक उन्नयन होगा। वहीं जीआईसी मोलधार के अभिभावकों का कहना है कि यह विद्यालय उनकी और उनके पाल्यों की सुविधा के अनुसार बेहतर है। यहां पर शैक्षणिक माहौल भी बेहतर है। ऐसे में इस विद्यालय को यथावत रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जबरन इसे क्लस्टर विद्यालय में विलय किया गया तो वे अपने बच्चों को अन्यत्र भेजने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष नीलू विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य विजय कैंतुरा, जोगिया देवी, रजनी, पूनम, नंद किशो, बबीता, प्रताप सिंह पुंडीर, देवेंद्र सिंह, रमा रतूड़ी, गीता मस्तवाल, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। (एजेंसी)