जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका कर्मचारी यूनियन पौड़ी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्व की भांति अवकाश घोषित करने की मांग की है। यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 दिन का अवकाश घोषित करने की मांग की।
बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका कर्मचारी यूनियन की पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान यूनियन की जिलाध्यक्ष नीमा रावत, मंजू उनियाल, शिखा देवी आदि ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि विगत वर्ष आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित नहीं किया गया है। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 साल के बच्चें आते है। इन दिनों भीषण गर्मी से बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में आने में समस्याएं हो रही है। कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 दिनों का अवकाश घोषित किया जाए।