आज लांच होगी कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाईट
पाखरो, वतनवासा, दुर्गा देवी सफारी जोन का भी होगा शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वन एंव पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की ओर से आज (बुधवार)को कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाईट लांच की जाएगी। इस दौरान पाखरो नेचर टे्रल फॉर बर्ड वाचिंग, पाखरो सफारी जोन, वतनवासा सफारी जोन, दुर्गा देवी सफारी जोन का भी वार्षिक शुभारंभ होगा।
बुधवार को सबसे पहले वन मंत्री सुबह 10 बजे ग्रास्टनगंज मैदान में प्रामियर लीग किक्रट टूर्नामेंट का उद्धाटन करेंगें। उसके उपरांत 11 बजे कालागढ़ टाईगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन में वेबसाइट लॉचिंग व सफारी जोन का शुभारंभ करेंगें। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने कहा कि वेबसाइट लॉच होने से लोगों को वन विभाग की कई जानकारियां मिलेंगी। साथ ही इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने युवाओं से स्वजगार से जुड़कर अपनी आर्थिकी को भी मजबूत करने की अपील की। बुधवार को एप लॉचिंग के बाद वन एवं पयावरण मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत दोपहर दो बजे नगर निगम के प्रेक्षागृह में होने वाले शहीद सम्मान यात्रा में भी शिरकत करेंगे।