आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर वैद्य दीपक कुमार का अभिनंदन किया
असाध्य रोगों का उपचार करने में कारगर है आयुर्वेदरू वैद्य दीपक कुमार
हरिद्वार। आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में फार्मेसी के संस्थापक राजवैद्य स्व़ लल्लु वैद्य के पौत्र वैद्य दीपक कुमार के आयुर्वेदिक चिकित्सा में योगदान को सराहते हुए संत समाज व शहर के गणमान्य लोगों ने उनका अभिन्नदन किया।
हाईवे स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम दीप प्रज्ववलित कर शुभारंभ करते हुए मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि प्रातिक जड़ी बूटियों से असाध्य रोगों की सफल चिकित्सा करने वाले राजवैद्य लल्लू वैद्य की परंपरा को उनके पौत्र दीपक कुमार सफलता पूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं। स्व़लल्लू वैद्य द्वारा स्थापित आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी को वैद्य दीपक कुमार पूरी निष्ठा से आगे बढ़ा रहे हैं। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वैद्य दीपक कुमार ने आयुर्वेदिक चिकित्सा को नई पहचान दी है। महंत जयेंद्र मुनि महाराज ने कहा कि वैद्य दीपक कुमार ने प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्घति को पूरी दुनिया में स्थापित करने में अहम योगदान दिया है। रूस से आयी ओल्गा चोबाकोवा ने कहा कि आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी की उच्च गुणवत्ता युक्त दवाओं से लोगों को कई असाध्य रोगों से मुक्ति मिली है। एडवोकेट अरविन्द शर्मा ने कहा कि वैद्य दीपक कुमार उच्च कोटि के वैद्य हैं। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि कोरोना काल में वैद्य दीपक कुमार ने बेहद सराहनीय योगदान दिया। गंग सभा अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा कि वैद्य दीपक कुमार ने कोरोना काल में बिना डरे रोजाना चिकित्साल खोला और लोगों को चिकित्सा लाभ प्रदान किया।
सभा का आभार व्यक्त करते हुए वैद्य दीपक कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने दादा राजवैद्य स्व़लल्लू वैद्य एवं पिता स्व़विजय कुमार वैद्य से प्राप्त जड़ी बूटियों व आयुर्वेदिक चिकित्सा के ज्ञान को आगे बढ़ाते हुए आमजन को आरोग्य प्रदान करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि स्व़लल्लू वैद्य बेहद दूरदर्शी थे। उन्होंने 1947 में पीसीओडी, सर्वाइकिल, आर्थराइटिस, रक्तचाप, डायबिटीज, यूट्रस सिस्ट, थायराइड जैसी बीमारियों के उपचार के लिए दवाओं का लाईसेंस प्राप्त किया था। जबकि यह सब बीमारियां 1990 के बाद बदलती जीवनशैली के कारण तेजी बढ़ी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद असाध्य से असाध्य रोगों के उपचार में पूरी तरह कारगर है।
इस अवसर पर ब्रह्मचारी रामानंद, स्वामी सहदेव मुनि, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत, जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डा़राजीव वर्मा, सिंचाई सचिव हरीशचंद्र सेमवाल, पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, सतपाल ब्रह्मचारी, गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, रामकुमार मिश्र, कांग्रेस नेता अरविन्द शर्मा, डा़अतुल भटनागर, आरपी सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।