पिथौरागढ़। आपदा के तीन माह बाद भी बंद सड़कें व पैदल रास्ते न खुलने से आखिरकार प्रभावित गांव गैला पत्थरकोट के प्रभावितों का हौसला जवाब दे गया। प्रभावितों ने प्रशासन व सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। कहा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर उनका असर नहीं दिख रहा। शनिवार को गैला पत्थरकोट के ग्रामीणों ने एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा तीन माह पहले आपदा ने उन्हें गहरे जख्म दिए हैं। उनका घर, जमीन आपदा ने छीन ली। बावजूद इसके सरकार व प्रशासन उन्हें राहत पहुंचाने में नाकाम रहे हैं। कहा तीन माह बाद भी धारखेत-तोमिक सड़क नहीं खोली जा सकी। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान सरपंच सुदंर दानू, नरेंद्र, नीरज, मनोहर, हीरा, सुरेन, गौरव राम आदि मौजूद थे।