आमरण अनशन पर बैठे में मोनी बाबा
चमोली। चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बदरीनाथ में मौनी बाबा ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बदरीनाथ में स्थानीय लोग 13 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। बुधवार को साकेत तिराहे पर अनशन स्थल पर धर्मराज भारती (मोनी बाबा) को तुलसी माला पहनाकर उनके आमरण अनशन के लिए स्वागत किया। जिसके बाद साकेत से लेकर मौनी बाबा के निवास स्थान पर पहुंचे। जहां पर बाबा ने यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर अनशन शुरू किया है। मौनी बाबा मई माह में भी 15 दिनों का अनशन कर चुके हैं। तब भी बाबा ने भोजन का त्याग किया था। बाबा ने कहा जब तक निवर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आग्रह पर उन्होंने अनशन तोड़ा था। उनका कहना है कि तीरथ सिंह रावत द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि कुछ दिनों में ही सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर स्थानीय स्तर पर दर्शन की अनुमति लोगों को दे दी जाएगी। लेकिन अभी तक स्थानीय लोगों को भी बदरीनाथ मंदिर के दर्शन से वंचित रखा गया है।