उत्तराखंड को 2025 तक हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का लक्ष्य: सीएम
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को 2025 तक हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का लक्ष्य दिया है। हमारी सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार से उत्तराखंड को हर क्षेत्र में मदद मिल रही है। सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ी है। इस दौरान कई लोगों को उत्तराखंड रत्न अवर्ड से नवाजा गया।
शनिवार को सीएम ने सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में उत्तराखंड जन विकास समिति के ‘पहल 2021 अधिवेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जन विकास समिति यहां कई पहल कर रही है। ऐसी समितियों और संस्थाओं के माध्यम से जनहित में कई काम किए जा सकते हैं। विकास समिति ने समूह में काम करने वाले कई लोगों को अपने साथ जोड़ा है, यह अच्छा प्रयास है। सीएम ने आगे कहा कि सरकार की ओर से उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए काम हो रहे हैं। अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास जारी है। स्वास्थ्य, पर्यटन, परिवहन और स्वयं सहायता समूहों के लिए आर्थिक पैकेज दिये गए हैं। कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर को भी प्रोत्साहन राशि दी गई है। इस अवसर पर उत्तराखंड जन विकास समिति अध्यक्ष संजय उनियाल, दिग्विजय सिंह भंडारी, जगदीश भट्ट, तारादत्त शर्मा, गिर्राज किशोर पांडेय भी मौजूद थे।