उत्तराखंड में कोरोना के आठ की मौत, 402 नए मामले आए सामने
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खतरा कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी टला नहीं है। इस वक्त लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। हर अंतराल पर कोरोना संक्रमितों की घटती-बढ़ती संख्या यही संकेत दे रही है। गुरुवार को उत्तराखंड में 402 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा 107 देहरादून से हैं। इसके अलावा 48 पौड़ी गढ़वाल, 46 नैनीताल, 37 रुद्रप्रयाग, 32 हरिद्वार, 28 चमोली, 27 ऊधमसिंहनगर, 19 टिहरी गढ़वाल, 15 अल्मोड़ा, 14 उत्तरकाशी, 11 बागेश्वर, नौ-नौ पिथौरागढ़ और चंपावत में सामने आए हैं। वहीं, 568 ठीक हुए हैं, जबकि आठ की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59508 हो गई है। हालांकि, इनमें से 53200 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4897 केस एक्टिव हैं, जबकि 968 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 443 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
ऋषिकेश के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र अंतर्गत गंगा में बरामद किए गए एक लावारिस शव की कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आई है। कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत अब शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सकता और पुलिस असमंजस में है कि मृतक की मौत का कारण क्या माने। जानकारी के मुताबिक बुधवार को वीरभद्र बैराज जलाशय में पौड़ी जनपद की सीमा में एक पुलिस ने एक शव बरामद किया था। जिसे पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया। एम्स में पोस्टमार्टम से पहले कोरोना संक्रमण की जांच अनिवार्य की गई है। इस लावारिस शव की भी कोविड जांच की गई, जो पजिटिव आई है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी ड़ हरीश थपलियाल ने इसकी पुष्टि की। एम्स ने इसकी सूचना लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को भी दे दी है। मगर, पुलिस के समक्ष अब बड़ा प्रश्न यह खड़ा हो गया है कि इस अज्ञात व्यक्ति की मौत का कारण क्या माने। चूंकि अभी तक मृतक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। जिससे फिलहाल पुलिस असमंजस की स्थिति में है। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला प्रमोद उनियाल ने बताया कि एम्स से मृतक के कोरोना पजिटिव होने की सूचना मिली है। फिलहाल सभी परिस्थितियों पर विचार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 12192 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11687 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 140 लोग संक्रमित मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 52, नैनीताल में 49 व पौड़ी में 47 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा चमोली में 39, हरिद्वार में 37, उत्तरकाशी में 30, पिथौरागढ़ में 26, अल्मोड़ा में 24, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी में 20, चंपावत व बागेश्वर में आठ-आठ व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। बता दें कि अभी तक उत्तराखंड में 59106 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 52632 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 5085 एक्टिव केस हैं, जबकि 429 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।