कानून व्यवस्था में सुधार पहली प्राथमिकता: एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने सुनी जन समस्याएं
आमजन को समस्याओं के जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने कहा कि कोटद्वार क्षेत्र का अधिकांश भाग उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है। ऐसे में उनका मुख्य उद्देश्य कोटद्वार में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इसके लिए उन्होंने कोटद्वार कोतवाली में तैनात पुलिस अधिकारियों को भी आश्वयक निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसएसपी ने विभिन्न संस्थाओं के साथ ही क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने जनता को जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
सोमवार को पहली बार कोटद्वार पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने कोतवाली में जन समस्याओं को सुना। क्षेत्रवासियों ने एसएसपी को बताया कि पिछले कई माह से कोटद्वार शहर में अवैध शराब का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पुलिस को विशेष टीम गठित कर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अधिवक्ता प्रवेश रावत, मोहन सिंह ने शहर की सड़कों पर बढ़ रहे अवैध अतिक्रमण की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कें संकरी होती जा रही है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी पैदल चलने वाले लोगों को होती है। पुलिस को नगर निगम के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि झंडीचौड़ का अधिकांश भाग उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है। ऐसे में जंगल के रास्तों से कई संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही बनी रहती है। पुलिस को भाबर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाना चाहिए। साथ ही सीमा से अंदर आने वाले व्यक्तियों से भी पूछताछ की जानी चाहिए। क्षेत्रवासी सोहन सिंह ने बताया कि क्षेत्र की नदियों में लगातार अवैध खनन बढ़ता जा रहा है। दिन-रात सड़कों पर दौड़ रहे ओवर लोड डंपरों के कारण सड़क दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। पूर्व में शिकायत के बाद भी पुलिस-प्रशासन ओवरलोड डंपरों पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। बैठक में कई लोगों ने झंडाचौक से नगर निगम के मध्य बीच सड़क पर बनी पार्किंग का भी विरोध किया। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच बनी पार्किंग से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं, एसएसपी ने आमजन को जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला आदि मौजूद रहे।