किन्नर समुदाय को दी उनके अधिकारों की जानकारी
अल्मोड़ा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा मंगलवार को ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच जिला न्यायालय सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा किन्नर समुदाय के व्यक्तित्वों के अधिकारों, निशुल्क विधिक सहायता, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, रोकथाम एवं उपचार, गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड चरण पर न्याय तक शीघ्र पहुँच, नालसा- हैल्पलाइन नं 15100, एडीआर, नालसा के वेब पोर्टल एलएसएमएस, एलएआईएस एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई एवं आगामी 11 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी जानकारी दी गई। यहाँ पैरा लीगल वालियंटर भावना तिवारी उपस्थित रहीं।