केडीएफ ने तेंदुआ पकड़ने को रेंजर को लिखा पत्र
काशीपुर। गोविषाण टीले के आसपास तेंदुए की सक्रियता को लेकर काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के वनाधिकारी को पत्र लिखा है। केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई का कहना है कि गोविषाण टीले के आसपास काफी समय से तेंदुआ देखा जा रहा है। वहां तेंदुए की संख्या एक से अधिक भी हो सकती है। इस डर से पिछले 15 दिनों से लोग वहां मर्निंग वक के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने सर्च अभियान चलाकर लोगों को तेंदुए के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।