खनन के लिए गेट खोला तो होगा धरना प्रदर्शन
हल्द्वानी। गौला में खनन शुरू कराने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। एक ओर जहां वन निगम ने खनन शुरू कराने को पूरी तैयारी की है वहीं खनन कारोबारी लगातार एक राज्य एक रयल्टी मामले को लेकर आंदोलनरत हैं। खनन कारोबारियों ने वन निगम को चेतावनी दी है कि अगर निगम किसी गेट से खनन कराएगा तो वहीं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
शुक्रवार को डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मठपाल के नेतृत्व में खनन कारोबारियों ने वनभूलपुरा में गौला संघर्ष समिति के कार्यालय में बैठक की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी ने कहा कि जितनी रयल्टी सरकार ने रखी है उतने में अगर खनन कारोबारी खनन करेंगे तो उनको अपने वाहन बेचने की नौबत आ जाएगी। शीशमहल गेट प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट ने कहा, सरकार को कारोबारियों की सभी जायज मांगों पर जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। बाद में खनन कारोबारियों ने डीएलएम वाईके श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर मांगें पूरी न होने तक खनन नहीं कराने की मांग की। इस मौके पर इंदर बिष्ट, अरशद अयूब, साजिद हुसैन, संतोष कुमार, बृजेश कुमार, धमेन्द्र मेहरा, रोहित साह, पृथ्वी पाठक, नवीन दानी, हरीश चौबे, उमेश भट्ट मौजूद रहे।