गोल्फा में संचार व्यवस्था ठप, लोग परेशान
पिथौरागढ़। सीमांत गोल्फा,बोना,तोमिक में संचार व्यवस्था ठप होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मुनस्यारी की घाटियों में रहने वाले ग्रामीण को ऊंची चोटी में जाकर परिजनों की कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। गोल्फा निवासी भूप्पी बथियाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। 2-3 किमी दूर ऊंची चोटी में जाकर फोन में नेटवर्क आ रहे हैं। संचार सेवा नहीं होने से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। ग्रामीण लक्ष्मण सिंह,तेज सिंह धर्मशक्तू,डिगर सिंह,भूपेंद्र सिंह,गंगा सिंह,संजय सिंह,प्रकाश सिंह ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से नेटवर्क की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।