ग्रामीणों ने किया हाईटेंशन विद्युत लाइन बिछाने का विरोध
नई टिहरी : कोटेश्वर बांध परियोजना की नई हाईटेंशन विद्युत लाइन और टावर लगाये जाने का बडकोट के ग्रामीणों ने विरोध किया है। उन्होंने अन्य जगहों से विद्युत लाइन बिछाये जाने की मांग की है। नरेन्द्रनगर तहसील प्रशासन ने ग्रामीणों को दोबारा सर्वें कराये जाने का भरोसा दिया है। शनिवार को नरेन्द्रनगर तहसील सभागार में बड़कोट गांव के पटेर तोक के ग्रामीणों, तहसील प्रशासन और विद्युत टावरों निर्माण करने वाली कंपनी के लोगों के बीच बैठक हुई। ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कोटेश्वर बांध परियोजना के नये विद्युत टावर और विद्युत लाइन का सर्वें बड़कोट के पटेर तोक के ग्रामीणों के खेतों से किया गया है, विद्युत टावर लगाये जाने तथा विद्युत लाइन बिछाये जाने से ग्रामीणों की खेती को नुकसान पहुंचेगा, जिसका सीधा असर ग्रामीणों की आर्थिकी पर पड़ेगा। कहा ग्रामीण हाईटेंशन विद्युत लाइन को अन्य जगह से बिछाये जाने की मांग करते आ रहे हैं। नरेन्द्रनगर एसडीएम देवेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि रविवार को ग्रामीण, निमार्णदायी कंपनी एनआएसएस, राजस्व विभाग की टीम गांव में जाकर संयुक्त निरीक्षण करेगी, जिसके बाद ही निर्णय लिया जाऐगा। बैठक में ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, सीओ अस्मिता मंमगाई, लेखराज भंडारी, अनिल भंडारी, मानवेंद्र भंडारी, पूरन सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। (एजेंसी)