घनसाली में डाक कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित –
नई टिहरी। विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में घनसाली में डाक कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में डाकघरों से विधिक सेवा सहायता क्लीनिकों के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ सिविज जज अशोक कुमार ने किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश अशोक कुमार ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के डाक विभाग की टिहरी रेंज के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के सभी 261 डाकघरों में विधिक सेवा एवं सहायता क्लीनिक स्थापित किये जा रहे हैं। जिसके माध्यम से किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति, जो पात्रता रखता हो निकटतम डाकघर में जाकर विधिक सेवा प्राप्त करने के लिए आवेदन दे सकता। इस उद्देश्य के लिए नि:शुल्क विधिक सेवाऐं प्रदान कराये जाने को डाक विभाग कर्मियों का टिहरी रेंज के घनसाली क्षेत्र में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डाक कर्मियों को विधिक सेवाओं को लेकर तमाम जानकारियों जज अशोक कुमार ने दी। प्रशिक्षण के मौके एसडीएम घनसाली गोविन्द राम बिनवाल, बीडीओ घनसाली सतीश बडोनी, विक्रम सिंह नेगी, प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे।