घर में घुसकर लाठी-डंडे और चाकू से हमला
काशीपुर। घर में घुसकर लाठी-डंडे और चाकू से किए गए हमले में एक युवक की अंगुली कट गई। ग्रामीण की पत्नी ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया गांव का ही एक युवक उसकी नाबालिग बेटी को चार माह पूर्व बहला फुसला कर ले गया था। शिकायत आरोपी उसकी बेटी को लेकर आ गया। इस मामले में जब बात की आरोपी ने मारपीट की। मामला पुलिस में गया तो आरोपी के परिवारवालों ने फैसला कर मामले को निपटा दिया। आरोप है आरोपी पुत्री को वापस करने के बजाय फरार हो गया। इस रंजिश के चलते आरोपी समेत तीन लोगों ने जरिया लाठी-डंडे व चाकू लेकर घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर परिवार के लोग आ गए। आरोप है कि मुख्य आरोपी ने चाकू से एक पर वार किया। बचाव करने में नादिल की अंगुलिया कट गई। गांववालों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है।