छात्रों ने ली कूड़े की जिम्मेदारी लेने की शपथ

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राइफलमैन रघुनाथ सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज केवर्स में बस्ता रहित दिवस के अवसर पर क्लीन हिमालयन अभियान ने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान छात्रों ने स्कूल परिसर और गांव के आसपास फैले प्लास्टिक व पॉलिथीन को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया।
शनिवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में क्लीन हिमालयन कैंपेन के संस्थापक हर्ष वर्धन चंदोला ने छात्र-छात्राओं को अपने कूड़े और आसपास के कूड़े की जिम्मेदारी लेने का संदेश दिया। कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम संचालित किए जाते रहेंगे। छात्र-छात्राओं ने भी भविष्य में अपने कूड़े की जिम्मेदारी लेने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में एएनएम नीलम नेगी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर दीपिका रावत, योग शिक्षिका रोमा भद्रा ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य वीरेंद्र कांत विजल्वाण, देवेंद्र सिंह कंडारी, संजय रुडोला, मनोज रावत, नूतन काला, राकेश पटवाल, भावना उनियाल, धरम सिंह, रचना सिरस्वाल, रजनी, बबीता नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *