छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ‘मिशन कोशिश’ के तहत राजकीय इंटर कालेज कुंभीचौड़ में प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान राजकीय इंटर कालेज कुंभीचौड़ के प्रभारी प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार बुड़ाकोटी ने प्रारंभिक भाषा व ब्रिज कोर्स सामग्री से शिक्षकों को वचुर्वल लैब के जरिए मिशन कोशिश के उद्देश्य से शिक्षा के गुणात्मक सुधार पर बल दिया। कहा कि छात्रों के अंदर आत्मविश्वास और दक्षता बढ़ाने के लिए किए गए उपायों पर शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस दिशा में सभी के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर अनिल प्रसाद गौड़, आलोक गुप्ता, राकेश भट्ट, मेहरबान सिंह रावत, कीर्तिराम कोठारी, प्रमोद बिष्ट, पंकज रावत, राजू सिंह, इस्लामुद्दीन, रमजान, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।