जल संस्थान संविदा कर्मियों का डीए भुगतान को धरना शुरू
हल्द्वानी। जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ हल्द्वानी शाखा से जुड़े अस्थाई कर्मचारी बुधवार से हड़ताल पर चले गए हैं। समय पर वेतन भुगतान और डीए भुगतान की मांग को लेकर इन्होंने जल संस्थान दफ्तर में धरना शुरू कर दिया है। मांगें पूरी होने तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है। संगठन के शाखा अध्यक्ष गोविंद आर्य ने बताया कि अस्थाई कर्मचारियों का पिछला कोरोना की वजह से वेतन रोक दिया गया था। इस रकम का भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा वेतन तीन से चार महीने में दिया जाता है। वेतन को लेकर अफसर बजट न होने की बात कहकर टहलाते रहते हैं। ऐसे में संगठन सिर्फ रोका हुआ वेतन और समय पर मासिक वेतन भुगतान की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को अधिशासी अभियंता ने वार्ता के लिए भी बुलाया था। उनके समक्ष मांगों को रखा गया, मगर उन्होंने अस्थाई श्रमिकों का विभाग से कोई मतलब न होने की बात कही। गोविन्द ने कहा कि लम्बे समय से विभाग में काम कर रहे हैं, ऐसे में अफसर का ऐसा कहना ठीक नहीं है। कहा अगर मांग पूरी नहीं हुई तो पूरे कुमाऊं के संविदा श्रमिक धरना देंगे। इधर, संविदा कर्मियों के धरने पर होने की वजह से टैंकर संचालन प्रभावित रहा। इस दौरान गिरीश चंद्र, श्याम सिंह, महेश पांडे, ओमप्रकाश, गिरीश जोशी, राम किशोर आदि मौजूद रहे।