जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण में किया विज्ञान मेले का आयोजन
जन कल्याण सेवा समिति की ओर से किया गया मेले का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि, कोटद्वार/सतपुली। जन कल्याण सेवा समिति की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेंद्र्र ंसह रावत, प्राचार्य योगें्रद पाल सिंह, उपप्राचार्य डॉ.बलोदी, विजय बहादुर पटेल, अध्यक्ष रवि कुकशाल, संस्था के संयोजक पूर्णानंद गोस्वामी ने हवन कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित कर किया।
शनिवार को विज्ञान मेले में वैज्ञानिकों ने अनेक तरह के प्रयोग कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान वैज्ञानिक रोहिणी ने नारियल में अग्नि प्रज्वलित करना, आग खाना, अग्नि से स्नान करना, सूर्य देव को जल चढ़ाना, हवा में हाथ घुमाकर, हाथ से भभूत निकालना, हाथ से चैन निकालना, जीभ में त्रिशूल आरपार निकालना, साथ ही भ्रम पर आधारित अनेक प्रयोग करके दिखाये। साथ ही खाली लोटे से बार-बार जल का निकलना, खून की भेंट चढ़ाना, टूटी हुई डोरियों को जोड़ना आदि प्रयोग दिखाकर छात्रों को जागरूक किया। उसके पीछे वैज्ञानिक तथ्य भी बच्चों को समझाये कि किस प्रयोग के पीछे क्या वैज्ञानिक तथ्य है। किस तरीके से ढोंगी पाखंडी आम जनमानस को चमत्कार दिखाकर आम जनमानस पर कर लेते हैं उनको मानसिक व आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं। खाद्य पदार्थ विशेषज्ञ मानवी ने बच्चों को खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने, पानी से ही खाने-पीने की मिलावट की जांच करके बताई। जिससे कैंसर होने का खतरा रहता है। वहीं स्टॉल लगाकर बच्चों की हाइट एंड वेट निकालना, बीएमआई निकालना बताया गया जिससे बच्चे अपने ओवरवेट और हाईट का पता कर सके। विज्ञान मेले में हाइड्रो रॉकेट का भी संचालन किया गया जो हाइड्रो रोकेट खाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल और वेस्ट पेपर से बनाया गया और जिसमें न्यूटन के तीसरे नियम पर क्रिया प्रतिक्रिया नियम पर आधारित है इसके साथ-साथ रॉकेट मैं अंतरिक्ष के बारे दीपक शर्मा के द्वारा अनेकों जानकारी मेले में दी गई । इस मौके पर समिति के सदस्य पूर्णानंद गोस्वामी, योगेंद्र पाल सिंह, शिखा कुलश्रेष्ठ, संदीप कुमार, मंडल संजय वर्मा, किरण कुमारी, रोहित, मदन सिंह, कविता, चांद राजकुमार, बंदना पुरोहित, अनुराग शर्मा, दीपांशु दास सहित विद्यालय के अध्यापक और विद्यार्थी मौजूद थे।