जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए चला सफाई अभियान
————————-01
पिथौरागढ़। जिले में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सफाई अभियान चलाया गया। डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों से अपने आसपास सफाई बनाए रखने की अपील की। डीडीहाट, मूनाकोट, विण, मुनस्यारी, धारचूला, थल में अधिकारियों और लोगों ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। रविवार को नया बाजार वार्ड के इंद्रा पार्क से डीएम डॉ. विजयकुमार जोगदंडे ने सफाई अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में सफाई अभियान की शुरूआत की गई है। जिसके तहत नगरपालिका, पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपने आसपास सफाई करने की अपील की। उन्होंने कहा सफाई के साथ जागरूकता से ही कोरोना हारेगा और देश जीतेगा। उन्होंने लोगों से जरूरी काम से ही बाहर निकलने की अपील की। कहा कोरोना की लड़ाई को मजबूर करने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की है। पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अनलॉक के बाद अब पालिका की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है। कर्मी कोरोना काल में अपनी परवाह किए बगैर कोरोना को हराने में जुटे हैं। ईओ मोहन दास ने बताया कि पितरौटा, एंचोली, धनौड़ा, विण जाखनी, सेरी पुनेड़ी, सिल्थाम, रई समेत कई स्थानों में सफाई की गई। यहां एसडीएम तुषार सैनी, एसआई सुनील कुमार, सभासद अनिल माहरा, ललित मोहन पुनेड़ा, दिनेश कापड़ी, सिटी मैनेजर महेंद्र सिंह बिष्ट, हरिनंदन वाल्मीकि, विकास कुमार, सचिन कुमार ललित भट्ट आदि रहे।