विकासनगर। लगातार हो रही बारिश के कारण जौनसार बावर में ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद होने का सिलसिला जारी है। मार्ग बंद होने से ग्रामीणों की आर्थिकी पर भी ब्रैक लग गया है। ग्रामीण अपनी नगदी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। बुधवार को जौनसार बावर के सात मोटर मार्गों पर मलबा आने से यातायात ठप रहा। हालांकि बीते चार दिनों से बंद चकराता-लाखामंडल-खबऊ मोटर मार्ग पर बुधवार को यातायात का संचालन होने से कुछ गांवों के ग्रामीणों को राहत मिली। बुधवार को डुंगियारा मोटर मार्ग, सुई-कचानू मोटर मार्ग, खारसी मोटर मार्ग, ध्वैरा-देऊ मार्ग, मेघाटू-कूल्हा-शेड़िया, बोसान मोटर मार्ग और लांघा-मटोगी मोटर मार्ग पर यातायात ठप रहा। मंगलवार देर रात से ही आवाजाही ठप पड़ी हुई है। मार्गों के बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। स्थानीय काश्तकारों ने बताया कि बोसान मोटर मार्ग और ध्वैरा-देऊ मार्ग तीन से बंद होने के कारण उनकी नगदी फसलें घर में ही पड़ी बर्बाद हो रही है। कहा कि एक-दो दिन मार्ग और बंद रहेगा तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात में कई दिनों तक मार्ग पर यातायात बाधित रहता है, बावजूद इसके बरसात से पहले कोई पुख्ता उपाय नहीं किए जाते हैं। उधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता नीरज त्रिपाठी ने बताया कि बंद मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी भेज दी गई हैं। जल्द सभी मार्गों पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।