टिहरी विधायक ने किया स्वीत लवाधार दौल-चोपड़ियाली सड़क का शिलान्यास
नई टिहरी। साढ़े चार किमी की स्वीत लवाधार दौल-चोपड़ियाली सड़क का टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी ने विधिवत शिलान्यास कर ग्रामीणों को सड़क के लिए शुभकामनायें दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक डा़ नेगी का भव्य स्वागत कर उनका आभार जताया। विधायक ने इस मौके पर कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाओं में सड़कों को लेकर साढ़े चार साल के भाजपा के कार्यकाल में तेजी से काम हुआ है। इसके साथ ही बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार काम किये गये हैं। जिससे टिहरी विधानसभा चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर प्रधान कमल सिंह नेगी, धूरत सिंह, अजय र्केतुरा, जिपंस विमला खड़का, साबित्री रावत, जगतम्बा बेलवाल, धर्म सिंह रावत, भरत सिंह जड़धारी, जय राज खड़का, बलबीर सिंह, ललित सुयाल, गौरव गुसाईं, गौरव नेगी, सुधीर बहुगुणा, यशपाल नेगी, कमान सिंह नेगी, विनोद लखेड़ा, दिनेश पुण्डीर आदि मौजूद रहे।