दिल्ली डिप्टी सीएम 17 को उत्तरकाशी में करेंगे जनसभा
जयन्त प्रतिनिधि।
उत्तरकाशी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 16 व 17 नवम्बर को उत्तरकाशी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सिसोदिया आप कार्यकर्ताओं के साथ उत्तरकाशी में रोड शो में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही रामलीला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र बुटोला ने बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 16 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे। जहां वह देवभूमि बिजनेस डायलॉग में ट्रेडर्स के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद देर शाम को उत्तरकाशी पहुंचेंगे। जहां रात्री विश्राम करने के बाद अगले दिन वह 17 नवम्बर को उत्तरकाशी ज्ञानसू टनल से वह रोड शो में शामिल होंगे। इसके बाद रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बुटोला ने कहा कि जनसभा को उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, कर्नल अजय कोठियाल व सह प्रभारी राजीव चौधरी भी संबोधित करेंगे।