श्रीनगर गढ़वाल : पैठाणी थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इस मामले में पीड़िता की मां ने बीती 25 दिसंबर को पैठाणी थाने में तहरीर दी थी।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना पैठाणी में एक गांव की महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी बेटी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दी। बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नए कानून बीएनएस की धारा 64, 351(3) के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच में ठोस साक्ष्यों का संकलन करने पर पता चला कि मामला सही है। जिस पर टीम ने अथक प्रयासों से उक्त मामले में संलिप्त आरोपी उत्तम सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में विवेचक होशियार सिंह पंखोली, उपनिरीक्षक संध्या नेगी, मुख्य आरक्षी सुरजीत, नवाब हैदर शामिल रहे। (एजेंसी)