निकाय चुनाव : हल्द्वानी के लिए आयोग ने नियुक्त किए सामान्य प्रेक्षक
हल्द्वानी। निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सामान्य प्रेक्षकों की तैनाती कर दी है। नगर निगम हल्द्वानी और नगर पंचायत लालकुआं के लिए झरना कमठान, नगर पालिका रामनगर और कालाढूंगी के लिए मोहम्मद नासिर, नगर पालिका नैनीताल, भवाली और भीमताल के लिए आकाश गंगवार सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।नोडल अधिकारी प्रोटोकॉल ऋचा सिंह ने बताया कि आयोग ने निकाय चुनाव पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षकों की तैनाती की है। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रेक्षक के साथ लाइजन ऑफिसर नामित कर दिए है। नगर निगम हल्द्वानी, लालकुआं के लिए लाइजन ऑफिसर हितेश पंत, नगर पालिका परिषद रामनगर व कालाढूंगी के लिए कुंदन पांगती, नगर पालिका नैनीताल, भवाली व भीमताल में कमल किशोर जोशी प्रेक्षकों के लाइजन ऑफिसर रहेंगे। बताया कि चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को लेकर सामान्य प्रेक्षकों से शिकायत की जा सकती है। सामान्य प्रेक्षकों के स्तर से निकाय चुनाव पारदर्शिता से संपन्न कराने को मॉनिटरिंग की जाएगी। किसी भी प्रत्याशी व समर्थकों को आचार संहिता का उल्लंघन करते पाया गया तो उनके खिलाफ आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षकों की ओर से कार्रवाई की जाएगी।