निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, 11 के काटे चालान
श्रीनगर गढ़वाल : नगर क्षेत्र में नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस मौके पर सड़क किनारे नालियों और फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी/नगर आयुक्त श्रीनगर नुपुर वर्मा के दिशा-निर्देशन में पीपलचौरी से गणेश बाजार, सब्जी मंडी, अपर बाजार होते हुए बदरीनाथ राजमार्ग से चुंगी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर निगम के सफाई निरीक्षक शशि मोहन पंवार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 9 लोगों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 2300 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। इस दौरान सड़क पर आवासीय भवन निर्माण का मलबा मिलने पर एक मकान मालिक के खिलाफ एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत चालन भी काटा गया। जबकि 1 दुकानदार का गंदगी फैलाने पर सीएंडडी वेस्ट एक्ट के तहत चालान किया गया है। अभियान के दौरान 5 टेबल, 3 रैलिंग, 60 ट्रे, बांस के डंडे, 2 स्टेड बोर्ड, 3 टायर को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही जारी रहेगी। इस मौके पर श्रीनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैंथवाल सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)