नैनबाग में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा
नई टिहरी। तहसील नैनबाग के अंतर्गत जाखधार बाजार में हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसील प्रशासन व लोक निर्माण विभाग की ओर से अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया। प्रशासन की ओर से लोगों से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में सहयोग किए जाने की अपील करते हुए भविष्य में अतिक्रमण न करने की भी चेतावनी दी।
तहसीलदार साक्षी उपाध्याय के नेतृत्व में लोनिवि तथा तहसील प्रशासन की टीम ने जाखधार बाजार स्थित सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया। तहसीलदार साक्षी ने कहा कि, हाईकोर्ट के निर्देश सभी स्थानों पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। जिस क्रम में जाखधार बाजार में करीब 35 अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है। वहीं स्थानीय व्यापारियों व लोगों ने भी अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में सहयोग करते हुए स्वयं ही अवैध अतिक्रमण हटाए। तहसीलदार ने कहा कि, आगे भविष्य में भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अध्यक्ष व्यापार मंडल नैनबाग दिनेश तोमर का कहना है कि अवैध अतिक्रमण को लेकर किसी का भी कोई विरोध नहीं है। शासन-प्रशासन को सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है। व्यापारी व भूस्वामी स्वयं ही अपना अवैध अतिक्रमण तोड़ रहे हैं। इस मौके पर कानूनगो दीपेंद्र राणा, राजस्व उपनिरीक्षक पवन राणा, बलदेव तोमर, अवर अभियंता राकेश रावत आदि मौजूद रहे।