पर्यावरण मित्रों ने मार्च निकाल किया प्रदर्शन
चमोली। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चमोली जिले के मुख्यालय की सड़कों पर पर्यावरण मित्रों ने विशाल प्रदर्शन निकाल कर सरकार से अति शीघ्र सभी मांगें पूरी करने का निवेदन किया । पिछले 5 दिनों से नगर पालिका कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे पर्यावरण मित्रों ने शुक्रवार को मंदिर मार्ग से लेकर पालिका कार्यालय व कलैक्ट्रैट तक मार्च निकाला । बैनर लेकर किये गये प्रदर्शन में सभी पर्यावरण मित्र शामिल रहे । पर्यावरण मित्रों की हड़ताल से जिला मुख्यालय की सफाई ब्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गयी है । जगह जगह कूड़े के ठेर लग गये हैं। धूप खिलने पर अब कूडों के ढेर से दुर्गंध फैल रही है ।