पाकिस्तान में कोरोना के आए 3,800 नए मामले
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3800 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राष्ट्रीय कमान और नियंत्रण केन्द्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान में इस समय कोरोना की चौथी लहर चल रही है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 1,156,281 हो गई है तथा दक्षिणी सिंध प्रांत इस समय सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहां 430,594 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत का स्थान है जहां कोरोना संक्रमण के 391,297 मामले दर्ज किए गए हैं।
पाकिस्तान में कोरोना से कुल 25,670 लोगों की कोरोना से मौत हो गइ है और पिछले 24 घंटों में ही 66 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। यहां इस समय कोरोना के 93,690 सक्रिय मामले हैं और 1,036,921 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से टुट्टी दे दी गई है।
देश में अभी कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम काफी जोरों पर है और 39,951,787 लोगों को आंशिक रूप से तथा 15,269,699 लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।