उत्तराखंड

पिथौरागढ़ में खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया बाक्सिंग हॉल का लोकार्पण

Spread the love

पिथौरागढ़। खेल मंत्री रेखा आर्या ने यहां स्पोर्ट्स कॉलेज में नवनिर्मित बाक्सिंग हॉल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने युवा खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा कि हमने तैयारी पूरी कर दी है। अब आपकी बारी है। कहा कि पिथौरागढ़ ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बॉक्सर दिए हैं और अब मुझे उम्मीद है कि पिथौरागढ़ बॉक्सरों की नर्सरी बनकर उभरेगा। शुक्रवार को काबीना मंत्री रेखा आर्या यहां हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू पहुंची। उन्होंने नवनिर्मित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का लोकार्पण किया। इस हाल का निर्माण 36 करोड़ से अधिक की लागत से किया गया है। काबीना मंत्री ने इस दौरान कहा कि पिथौरागढ़ में असीम प्रतिभाएं हैं। यहां से कई इंटरनेशनल खिलाड़ी पहले भी निकले हैं। कहा अब इस बहुउद्देशीय हॉल के बन जाने से युवा प्रतिभाओं को अधिक अवसर मिलेंगे। वे यहां अभ्यास कर सकेंगे। उनके सामने अब विश्व पटल पर छाने व अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा। आर्या ने कहा कि अब खेलों और खिलाड़ियों का युग आ चुका है । सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि अगर आप खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको अपने करियर की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश जल्द ही ओलंपिक का आयोजन की दावेदारी में जुटा है। ऐसे में पिथौरागढ़ के लिए राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सिंग का इवेंट यहां होना गौरव की बात है। इससे यहां नई बॉक्सिंग प्रतिभाओं को निखरने की प्रेरणा मिलेगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों से कहा कि हमने आधारभूत ढांचा खड़ा करके तैयारी पूरी कर दी है और अब जिम्मेदारी आपके कंधों पर है, आपको अपने हुनर को इस तरह निखारना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपके माता-पिता का नाम रोशन हो सके। खेल मंत्री ने यहां राष्ट्रीय खेलों के तहत प्रस्तावित बॉक्सिंग प्रतियोगिता के स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने खेल अधिकारियों से स्टेडियम के निर्माणाधीन मोटर मार्ग की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी तैयारी समय पर पूरी कर ली जाएं। इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। इधर बाक्सिंग हाल के शुभारंभ हो जाने पर कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताते हुए मंत्री के प्रयासों को सराहा है। उन्होंने कहा है कि काफी प्रयासों के बाद समय पर इसका निर्माण पूरा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!