प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ेगी पुलिस
ऑपरेशन मुक्ति के तहत सतपुली में चलाया जागरूकता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली: नगर पंचायत सतपुली में आपरेशन मुक्ति के तहत भिक्षा नही शिक्षा अभियान के प्रति पुलिस ने आमजन को जागरूक किया। कहा कि पुलिस प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रही है।
उत्तराखंड पुलिस के द्वारा चलाई जा रही ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें को लेकर सतपुली बाजार में अभियान चलाया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार व पुलिस ने लोगों को अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ऑपरेशन के इंचार्ज एसआई कृपाल सिंह के द्वारा थाना अध्यक्ष लाखन सिंह के नेतृत्व में सतपुली पुलिस टीम ने सतपुली बाजार में लोगों को बच्चों को भिक्षा न देकर शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे यदि भीख मांगते या बाल श्रम करते हुए पाए जाते हैं तो उनकी सूचना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग को दें। इस दौरान मौके पर मुकेश कुमार, संदीप बिष्ट, संजय नेगी, विजेंद्र सिंह, ज्योति देवरानी आदि मौजद रहे।