बच्चों का हुआ टीकाकरण, कोरोना से जंग को दिखा उत्साह
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में हुआ 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। तीसरी लहर के खतरे के बीच सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई गई। इसके लिए कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में दस से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए गए। खुद को सुरक्षा कवच देने के लिए बच्चों में खास उत्साह नजर आया।
कोटद्वार सहित आसपास के क्षेत्र के स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोरोना का टीके लगाए गये। सोमवार सुबह से ही वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत, जीआईसी कण्वघाटी, जीआईसी जयदेवपुर, जीआईसी झंडीचौड़, जीजीआईसी कलालघाटी, एसजीआरआर कण्वघाटी, हाईस्कूल झंडीचौड़, पृथ्वी विद्या मंदिर झंडीचौड़, एवीएन स्कूल हल्दूखाता व बोक्सा जनजाति विद्यालय हल्दूखाता में वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान प्रत्येक स्कूल में तीन कक्ष तैयार किए गए। पहले कक्ष में पंजीकरण, दूसरे में टीकाकरण और तीसरा कक्ष निगरानी के लिए बनाया गया। टीका लगाने के लिए बच्चों को अलग-अलग स्लाट में बुलाया गया, जिससे स्कूल में ज्यादा भीड़ न हो। राबाइंका कण्वघाटी में टीकाकरण के दौरान रासेयो की स्वयंसेवियों द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि तीन जनवरी से दस जनवरी तक प्रदेश के समस्त विद्यालयों में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के दौरान शरीरिक दूरी सहित अन्य नियमों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।