नैनीताल। ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने बुधवार को ढोलीगांव में में बहुउददेशीय शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। शिविर में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क आवास, गोशाले आदि की समस्याएं रखीं। प्रमुख ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। शिविर में पशुपालन, खाद्यान, कृषि, बाल विकास, स्वास्थ्य, बाल विकास, ग्राम विकाश, पंचायती राज, विद्युत, बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये। शिविर में डेढ़ सौ से अधिक समस्याओं का समाधान मौके पर हुआ। राशन कार्ड हेतु 15 आवेदन मिले। 20 विद्युत समस्या का समाधान करे अधिकारियों को निर्देशित किया। यहां बीडीओ तनवीर असगर, नायब तहसीलदार तानिया रजवार, प्रधान कमल पांडेय, विजेता बिष्ट, योगेश बोरा, ललित कुंवर, राम लाल, तारा जोशी, योगराज बिष्ट, चंदन सिंह मौजूद रहे।