जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में आयोजन सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। इस दौरान बच्चों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया गया। कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर जीवन जीने की राह एनएसएस देता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, विद्यालय अध्यक्ष राजेंद्र जखमोला, उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, संरक्षक राधेश्याम शर्मा, पूर्व आचार्य सतीश देवरानी, कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके उपरांत स्वयं सेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। गढ़वाली, कुमाऊंनी गीतों पर दी गई प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को रासेयो से जुड़कर समाज सेवा में योगदान देने की सीख दी। कहा कि रासेयो हमें समाज से जुड़ने का मौका देता है। शिविर में मिलने वाली जानकारियों को हमें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचानी चाहिए। इस मौके पर व्योम लखेड़ा, कुमकुम रावत, आशीष रावत, नैतिक बिष्ट, मोहित पंत, सुमित गुसाईं, शैलेंद्र, आदित्य आदि मौजूद रहे।