बैठक में अपडेटेड सूचना के साथ आएं अधिकारी : डीएम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि बैठक में अधिकारी अपडेटेड सूचना के साथ आयें आएं। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन की प्रगति पर लगातार निगरानी बनाते हुए विकासखंड स्तर व जिला स्तर पर कट्रोल रूम स्थापित करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों की दैनिक सूचना के आधार पर लगातार मॉनिट्रिग करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य प्रगति बढ़ाते हुए पूर्ण कार्यों का थर्ड पार्टी निरीक्षण करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के जिन विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की सुविधा नहीं है, उन्हें चिन्हित करते हुए 26 जनवरी तक पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था पर निरीक्षण के लिए अध्यापकों से आंकड़े एकत्र कराते हुए पंचायती राज विभाग के आंकड़ों से मिलान करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है, इसके संबंध में हर 15 दिवस में समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, पीएम स्वजल दीपक रावत, अधिशासी अभियंता जल निगम एसके रॉय, अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार संतोष कुमार उपाध्याय, अधिशासी अभियंता जल निगम कोटद्वार आशीष कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोनिवि पाबौ केएस नेगी, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *