ब्लॉक मुख्यालय में अल्पसंख्यक विभाग का एडीओ नियुक्त करने की मांग
विकासनगर। क्षेत्र पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लॉक मुख्यालय में अल्पसंख्यक विभाग का एडीओ नियुक्त करने की मांग सदन के सामने रखी। कनिष्ठ उप प्रमुख ने सदन को बताया कि ब्लॉक मुख्यालय में अल्पसंख्यक विभाग की समस्याओं के निस्तारण के लिए सक्षम अधिकारी नहीं होने से कई समय पर समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है। इसके साथ ही सदन के समक्ष सभी लोगों को समय पर कोविड वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से उचित संसाधन मुहैया कराने की मांग रखी गई। सोमवार को विकासनगर ब्लॉक मुख्यालय में क्षेत्र पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत होते ही कनिष्ठ उप प्रमुख रेणू खान आलिम ने ब्लॉक मुख्यालय में अल्पसंख्यक विभाग की शाखा में सहायक विकास अधिकारी तैनात करने की मांग रखी। अध्यक्ष पीठ को संबोधित अपने प्रस्ताव में कनिष्ठ उप प्रमुख ने कहा कि विकासनगर ब्लॉक में अल्पसंख्यक समुदाय की जनसंख्या करीब तीस प्रतिशत है। ऐसे में अन्य विभागों की तर्ज पर ब्लॉक मुख्यालय में अल्पसंख्यक विभाग का एडीओ तैनात किया जाना चाहिए। जिससे की अल्पसंख्यकों के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं का उन्हें समय पर लाभ मिल सके। बैठक में मौजूद जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए सदन के निर्वाचित सदस्यों ने ब्लॉक क्षेत्र में सभी लोगों को समय पर कोविड वैक्सीन लगाने की मांग प्रशासन से की। सदस्यों ने बताया कि मंगलवार से प्राथमिक विद्यालय भी छात्र-छात्राओं के लिए खोले जा रहे हैं। ऐसे में विद्यालय जाने वाले बच्चों को कोविड संक्रमण से बचाए रखने की जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की है। इसके साथ ही सदन में मौजूद सदस्यों ने ब्लॉक क्षेत्र में बिजली, पानी की नियमित आपूर्ति बनाए रखने के लिए उचित निर्देश देने की मांग सदन के अध्यक्ष से की। इस दौरान ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रवीण बंसल, रूचिका तोमर, लक्ष्मण मल्ला, शबनम, रूबी, आजाद, विनय पुंडीर, नितिन वर्मा, शाहीन, शहबाज, आशा चौहान, शालिनी आदि मौजूद रहे।