भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार:एसडीएम
सतपुली तहसील के एसडीएम ने ली क्षेत्रवासियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली । त्योहारी सीजन को देखते हुए सतपुली उपजिलाधिकारी की ओर से नगर वासियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने आमजनता से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
बुधवार को सतपुली थाने में उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने वार्ड सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, टेक्सी समिति व रामलीला कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार सीजन को देखते हुए हमें क्षेत्र में शाति व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना है। बैठक में सतपुली क्षेत्र की पार्किंग समस्या पर भी चर्चा की गई। उपजिलाधिकारी ने जल्द ही पार्किंग के लिए स्थान चयन करने का आश्वासन दिया। कहा कि जब तक स्थाई व्यवस्था नहीं होती तब तक क्षेत्रवासी अपने वाहनों को नगर पंचायत कार्यालय के समीप खाली स्थान पर वाहन खड़े कर सकते हैं। उपजिलाधिकारी ने पुलिस को भी त्योहार सीजन को देखते हुए रात्रि गश्त बढ़वाने के निर्देश दिए। कहा कि नगर में शांति व्यवस्था में व्यवधान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, वेद प्रकाश वर्मा, बृजमोहन सिंह रावत, अनवर, थामेश्वर कुकरेती, सत्यनारायण वेदी, लोकेश वर्मा, प्रवीण सहित अनेक लोग मौजूद रहे ’