मजरा महाविद्यालय को मिली फोर जी कनेक्टिविटी
खेल पे्रमियों के लिए खेल मैदान का भी किया शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की ओर से विकासखंड थलीसैंण के राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने मजरा महादेव में खेल मैदान का भी शिलान्यास किया।
शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री ने थलीसैंण के राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में 4जी कनेक्टिविटी का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार छात्र हितों में बेहतर कार्य कर रही है। महाविद्यालयों में इंटरनेट होने से अध्यनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मिलेगी, साथ ही छात्र इंटरनेट के माध्यम से देश-विदेशों की जानकारी भी हांसिल कर सकेंगे। कहा कि राज्य सरकार हर समय विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा युवाओं को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं से जोड़ने के लिए जगह-जगह स्टेडिएम बनाये जा रहे हैं, जिससे खेल प्रेमी खेल अभ्यास कर बड़े स्तर पर अपना हुनर दिखा सकेंगे। राज्य सरकार खेल प्रतिभागियों को हर तरह की सुविधा मुहैया करा रही है। इस दौरान उन्होंने बहेड़ी में घस्यारी कल्याण योजना के तहत महिलाओं को घस्यारी किट भी वितरित किये। उन्होंने कहा कि महिलाओं को राज्य सरकार हर तरह की योजनाओं से लाभान्वित कर रही है, जिससे वह भी स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। उन्होने लोगों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। साथ ही कोविड-19 वेक्सीनेशन से वंचित लोगों से वैक्सीनेशन लगवाने व और लोागों को भी जागरूक करने की अपील की।