मां धारी देवी, नागराजा देव डोली प्रयागराज महाकुंभ में करेगी देव स्नान

Spread the love

देहरादून। श्री ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट द्वारा दसवीं मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा का शुभारंभ 11 जनवरी को नगर निगम टाउन हॉल से किया जाएगा। डोली यात्रा अनेक शहरों से होते हुए प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेगी। जहां 3 फरवरी बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर संत समाज की मौजूदगी में दिव्य देव स्नान सम्पन्न होगा। गुरुवार को प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सुन्दरियाल ने डोली शोभायात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि डोली यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है। डोली शोभायात्रा का शुभारंभ नगर निगम टाउन हॉल में मां भगवती की मंडाण वार्ता से होगा। संत समाज, भक्तजनों की मौजूदगी में मां भगवती का श्रृंगार, पूजन, हवन होगा। पारंपरिक वाद्य यंत्र वादक दीपक दास पंच नाम देवताओं का ढोल सागर से आह्वान करेंगे। शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद डोली यात्रा महाकुम्भ प्रयागराज प्रस्थान करेगी। हर्रावाला, डोईवाला, भानियावाला, त्रिवेणी घाट ऋषिकेश, सिद्ध पीठ कालू सिद्ध मंदिर हरिपुर कलां, हरिद्वार हर की पैड़ी, रुड़की, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, गुड़गांव के विभिन्न पड़ावों से होते हुए 28 जनवरी को डोली कानपुर पहुंचेगी। जहां क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र मैठाणी डोली का स्वागत करेंगे। 30 को प्रयागराज में गढ़वाल सभा द्वारा डोली दर्शन, 2 फरवरी को कुम्भ मेला क्षेत्र में साधु संतों के साथ अखाड़ा दर्शन, कुम्भ परिक्रमा के बाद 3 फरवरी बसंत पंचमी पर त्रिवेणी संगम पर देव स्नान होगा। 5 को देव डोली शोभायात्रा नेहरू कॉलोनी परशुराम चौक पहुंचेगी। 6 फरवरी को श्री ईष्ट देवताओं का यज्ञ अनुष्ठान, हवन, भंडारा होगा। प्रेसवार्ता में आचार्य मधुसूदन जुयाल, आचार्य कृष्णा जोशी, राजदीप भट्ट, प्रदीप जोशी, कौशल बिष्ट, भावना डोरा, नमामि नर्मदे संघ की अध्यक्ष ममता नागर, देवेश्वरी नयाल, नीरू सुंदरियाल, रोशनी बडोनी, रीना पांडे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *