मोबाइल चोरी में तीन आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश। ऋषिकेश और रायवाला पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मोबाइल भी बरामद हुए हैं। हत्थे चढ़े आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शांतिनगर निवासी अब्दुल रहमान पुत्र लियाकत अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात चोरों ने उनके कमरे से मोबाइल और पर्स चुरा लिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध की पहचान की गई। उसे शांतिनगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान विजय पुत्र करन सिंह निवासी शांतिनगर, ऋषिकेश के रूप में कराई। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी युवक नशे का आदी है। शौक पूरा करने के लिए चोरी की। उधर, रायवाला पुलिस ने भी मोबाइल चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि दीपक निवासी खांडगांव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनका मोबाइल चोरी हो गया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। सीसीटीवी की फुटेज में संदिग्ध युवक दिखाई दिए। इसके बाद उनकी पहचान कर मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को खांडगांव के पास से धर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया की आरोपियों से मोबाइल और बाइक बरामद की है। आरोपियों की पहचान सोविंदर सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी गंगा पार, बैरागी कैंप, निकट घोड़ा पुलिस लाइन हरिद्वार, विक्की उर्फ राहुल पुत्र सुरेश निवासी धोबीघाट, झुग्गी झोपड़ी बैरागी कैंप के रूप में हुई। बताया की आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।