मोरी सांकरी मोटर मार्ग पर गड्डों से परेशान राहगीर
उत्तरकाशी। मोरी विकास खण्ड के विश्व विख्यात पर्यटक स्थल हरकीदून, केदार कांठा, भंडारसर, देवक्यार, चांगशील, झड़ी टाप, स्वर्गा रोहिणी सहित 42 गांवों को जोड़ने वाला मोरी सांकरी मोटर मार्ग पर पर्यटकों सहित ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। सड़क पर बने गड्ढे वर्षों से नहीं भर पाए हैं। सड़कों पर बने गड्ढों से जब वाहन गुजरते हैं तो लोग हिचकोले भरा सफर तय कर गंतव्यों तक पहुंचते हैं। जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा हर समय बना रहता है। मोरी सांकरी मोटर मार्ग पर बने हुए गड्ढे हल्की सी बारिश आने पर सड़क तालाबों में तब्दील हो जाती है। मोरी सांकरी मोटर मार्ग 42 गांव सांकरी, जखोल, फिताड़ी, लिवाड़ी, कासला, राला ,हरिपुर औसला, पंवाणी, ढाटमीर, सौड, सांकरी, मसरी, खन्यासणी, बरी, सेवा, ग्वाल गांव, गैंच्यवाण गांव दड़गाण गांव, देवरा कलाप, नुराणू आदि ग्रामीणों का ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मोटर मार्ग है। ग्रामीण बलवीर सिंह राणा, प्रताप सिंह चौहान, जयमोहन सिंह राणा, प्रह्लाद सिंह पंवार, राजपाल सिंह रावत, अजित आदि ने बताया कि विभाग को सालों से मोटर मार्ग सुधारीकरण की गुहार लगाते आ रहे हैं, पर इस ओर लोक निर्माण विभाग का कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द मोटर मार्ग पर बने गड्ढों को न भरा जाय व मार्ग का सुधारीकरण न हुआ तो विभाग के खिलाफ उग्र आन्दोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता रविन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मोरी सांकरी मोटर मार्ग पर गड्ढों को भरने में मशीनें लगा दी गई हैं। किलोमीटर 9 में काम चल रहा है। गड्ढों को भरने में विभागीय एक जेसीबी मशीन व एक टीपर लगा रखें है। जल्द ही गड्ढों को भरा जाएगा।