यज्ञ कर जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य समाज ध्रवपुर की ओर से यज्ञ कर प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सदस्यों ने देश की सुरक्षा में दिए गए जनरल बिपिन रावत के योगदान को सदैव याद रखने का संकल्प लिया।
आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक भरत सिंह ने कहा यह क्षति देश की अपूरणीय क्षति है। सुखदेव शास्त्री ने कहा कि देश की तीनों सेनाओं का जनरल बनकर बिपिन रावत ने देश के साथ-साथ उत्तराखंड का भी गौरव बढ़ाया है। प्रांतीय प्रतिनिधि मनमोहन ने कहा कि उत्तराखंड सैनिकों की भूमि के नाम से जाना जाता है। स्व०बिपिन रावत ने इसे सार्थकता प्रदान की है। जनरल बिपिन रावत पर पूरे उत्तराखंड को गर्व है। कहा कि देश की रक्षा में दिए गए जनरल बिपिन रावत के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सूरज प्रकाश शाह, महानंद भट्ट, भरत सिंह, महेश कौशिक, राजेन्द्र प्रसाद, महेशानंद भारती आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सुखदेव शास्त्री व संचालन मनमोहन ने किया।