राष्ट्रीय थग-टा चैंपियन शिप में हुआ चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार राष्ट्रीय थग-टा- चैंपियन शिप प्रतियोगिता के लिए पौड़ी जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। प्रतियोगिता 17 से 21 दिसंबर तक इंटोर स्पोट्स कांप्लेक्श जम्मू में आयोजित की जाएगी। इस दौरान पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
सोमवार को पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के आवास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उन्हें आगे बढ़ने के लिए कई नई जानकारियां मिलती है। ऑल उत्तराखंड थंग-टा मार्शल आर्ट के अध्यक्ष संजय सिंह एवं प्रशिक्षक अनूप बड़थ्वाल ने बताया कि पौड़ी जिले के कोटद्वार से अंडर-18 में हैप्पी होम स्कूल जौनपुर के खिलाड़ी रोहित चौहान, सीनियर वर्ग में गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र अजय गुसाईं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर सुमन देवी, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।