राष्ट्र व राज्य हित में बताया सरकार का ऐतिहासिक निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्वदेशी जागरण मंच की कोटद्वार कार्यालय मे हुई बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रदेश में चल रही विभिन्न विकास परियोजना में चीन निर्मित उत्पादों व उपकरणों के इस्तेमाल पर पूर्ण रुप से पाबंदी लगाए जाने के फैसले का स्वागत किया गया। मंच ने इस फैसले को राष्ट्र व राज्य हित में ऐतिहासिक कदम बताया।
बैठक को संबोधित करते हए प्रान्त संघर्ष वाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने कहा कि यह चीनी सामान का बहिस्कार न सिर्फ राष्ट्र सुरक्षा की दृष्टि से बल्कि सामरिक, आत्म निर्भरता एंव स्वरोजगार की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। यह मुख्यमंत्री का बड़ा ही साहसिक एवं एतिहासिक निर्णय है, इससे छोटी-बड़ी भारतीय कम्पनियों को अपना व्यापार बढ़ाने एवं विस्तार करने का मौका एवं युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही स्वदेशी जागरण मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर उनसे आत्मनिर्भर अभियान एवं चीनी सामान के पूर्ण बहिषकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार व स्वदेशी के प्रति काफी गंभीर है। प्रान्त सह प्रचार प्रमुख आशीष रावत ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा देश भर में चलाए जा रहे डिजीटल हस्ताक्षर अभियान में उत्तराखंड सभी पहाड़ी राज्यों में पहले स्थान पर रहा। कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री भी इस अभियान से जुडे़ थे। सीएम ने कुछ सुझाव मंच को इस अभियान के लिये दिये थे। जल्द ही मंच का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से देहरादून में मुलाकात करेगा। मेहरबान सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक का संचालन नरेन्द्र सिंह ने किया। बैठक में कृष्णा नेगी, अनिल बिंजोला, पूर्णिमा बर्थवाल, महेंद्र सिंह, लक्ष्मी रावत, कमला रावत, कमल रावत, राहुल गुसाईं आदि उपस्थित रहे।