लावारिस अटैची की सूचना ने दमकल विभाग और पुलिस को छकाया
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के तहत बिलौना गांव में लावारिस अटैची होने की सूचना ने दमकल विभाग और पुलिस को सकते में डाल दिया। सूचना के बाद दलकल विभाग सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंचा। रात का समय होने से आसपास के लोग भी छतों में आकर देखने लगे। मौके पर जाकर जब दमकल विभाग ने पड़ताल की तो यह अटैची किसी शराबी ने घर में तोड़फोड़ करने के बाद सड़क के किनारे बनी दुकान के पास फेंकी थी।
इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर शराबी का शांतिभंग में चालान किया और दमकल विभाग ने राहत की सांस ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब पौने दस बजे 101 पर फोन आया कि बिलौना में एक दुकान के बाद लावारिस अटैची पड़ी है। सूचना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर जब अधिकारियों ने पड़ताल की तो बिलौना निवासी पंकज मेहता ने शराब के नशे में घर में हंगामा काट रखा था। घर में रखी टीवी तोड़कर नीचे फेंक रखी थी और घर का सारा सामान बिखेर रखा था। जानकारी लेने पर पता चला कि लावारिस अटैची भी उसी की है। नशे में उसने ही अटैची बाहर फेंक रखी थी। इसके बाद अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई और उसका आईपीसी की धारा 181 में चालान किया। इसके बाद दमकल विभाग ने राहत की सांस ली। लावारिस अटैची की सूचना होने से क्षेत्र के लोग भी एक घंटे तक भय के साए में रहे। हकीकत सामने आने पर उन्होंने भी राहत की सांस ली।