रुद्रपुर। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने वेतन दिए जाने की मांग को लेकर रोडवेज स्टेशन में प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने सहायक महाप्रबंधक विधि मनोज दुर्गापाल और जूनियर स्टेशन इंचार्ज लाल कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सात अगस्त तक जून, जुलाई माह का वेतन नहीं दिए जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। बुधवार को यूनियन से जुड़े रोडवेज कर्मचारी रोडवेज बस स्टेशन में इकट्ठे हुए। उन्होंने वेतन दिए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नियमित कर्मचारियों को जून माह का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है, जबकि जुलाई समाप्त होने वाला है। उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है। कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है। उन्होंने प्रत्येक माह की सात तारीख तक वेतन दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सात अगस्त तक जून, जुलाई माह का वेतन नहीं दिया गया तो संगठन के समस्त कर्मचारी आठ अगस्त से कार्य बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में ट्रैफिक शाखा रुद्रपुर के अध्यक्ष धर्मपाल कांबोज, शाखा मंत्री कौशल यादव, क्षेत्रीय मंत्री मनिंदर सिंह, जयप्रकाश यादव, मनमोहन सिंह, जयपाल सिंह, राणा प्रताप, वीरेंद्र कुमार, जगजीत सिंह आदि शामिल रहे।