वेस्ट टू वॉव प्रतियोगिता में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल अव्वल
आईएचएमएस संस्थान में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से अंतर विद्यालयी स्टार क्वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान वेस्ट टू वॉव प्रतियोगिता में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल अव्वल रहा।
शनिवार को बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का संस्थान के एमडी बीएस नेगी ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। उनमें कंपटीशन की भावनाएं विकसित होती हैं, जो उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी है। इस अवसर पर आयोजित बिजनेस क्वीज प्रतियोगिता में निर्णायक डा. विजय अग्रवाल, डा. क्षतिज सिंघल, सुनील कुमार नवानी, डा. सरिता चौहान के द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर बाल भारती स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंग तरंग प्रतियोगिता में आरसीडी पब्लिक स्कूल, वेस्ट टू वॉव प्रतियोगिता में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, इनोटेक प्रतियोगिता में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल और जूनियर मास्टर शेफ प्रतियोगिता में बाल भारती स्कूल ने बाजी मारी। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं, ईडी अजय राज नेगी, डायरेक्टर एकेडमिक सुनील कुमार, सुरेंद्र सिंह जगवान, विजयश्री खुगशाल, पंकज कुकरेती, सपना रौथाण, नवीन किशोर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. अश्वनी शर्मा ने किया।